Yogendra yadav on election result: योगेंद्र यादव बोले- ‘झारखण्ड ने बचा ली INDIA गठबंधन की इज्जत वरना..’ पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बड़ी बात..
yogendra yadav reaction on maharashtra assembly election result उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हमें ऐसी उम्मीद है कि असल बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री होगा। अभी जीते हैं तो हम उनका अभिनंदन करते हैं, लेकिन राज्य में लाडली बहना योजना के साथ-साथ बाकी स्कीम चालू रखें।
yogendra yadav reaction on maharashtra assembly election result
yogendra yadav reaction on maharashtra assembly election result: मुंबई: दिग्गज चुनाव विश्लेषक और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने भले ही हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखण्ड के विधानसभा चुनावों में कोई खास दिलचस्पी न दिखाई हो लेकिन आज आये चुनावी परिणामों पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। योगेंद्र यादव ने एक टीवी चैनल पर कहा कि यह परिणाम अप्रत्याशित है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की लाज झारखण्ड में मिली जीत से बच गई है। लेकिन महाराष्ट्र में मिली हार की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता।
Read More: Ramniwas Rawat Resigned : विजयपुर में रामनिवास रावत की करारी हार, दिया मंत्री पद से इस्तीफा
Maharashtra Assembly Elections 2024 result
योगेंद्र यादव ने कहा कि भारत देश जो तानाशाही की तरफ आगे बढ़ रहा था उसे जनता ने लोकसभा चुनाव में रोक दिया था। लेकिन इसके बाद हरियाणा और आज महाराष्ट्र में मिली हार ने इस खिड़की को रोशनदान बना दिया है। बकौल योगेंद्र यादव चुनाव शेयर मार्केट की तरह होती है जो सेंटीमेंट पर चलती है। यादव ने कहा कि, आज इंडिया गठबंधन के लिए जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक़ भाजपा ने अब तक महाराष्ट्र में 133 सीटें जीत ली है जबकि बहुमत का जरूरी आंकड़ा 145 ही है। राज्य में सबसे खराब स्थिति महाविकास अघाड़ी के गठबंधन दलों की रही। पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। लोकसभा चुनाव में ज्यादातर सीटों पर कब्ज़ा जमाने वाले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया है। शिवसेना यूबीटी सिर्फ 20 सीटें ही जीत पाई है।
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
चुनावी नतीजों पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो परिणाम आए हैं वो अनपेक्षित हैं, लेकिन महाविकास अघाड़ी को जिन लोगों ने वोट दिया है मैं उनका धन्यवाद करता हूं। कुछ लोग ईवीएम की जीत बता रहे हैं, हो सकता है, लेकिन हम महाराष्ट्र के स्वाभिमान के लिए लड़ते रहेंगे। अब देखना है कि ये जीत आम आदमी को पचता है या नहीं, ये सोचने वाली बात है। परिणाम पूरी तरह से अप्रत्याशित और रहस्यमय है। यह कैसे हुआ यह सवाल हर किसी के मन में है।
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हमें ऐसी उम्मीद है कि असल बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री होगा। अभी जीते हैं तो हम उनका अभिनंदन करते हैं, लेकिन राज्य में लाडली बहना योजना के साथ-साथ बाकी स्कीम चालू रखें। अब विधानसभा में ये लोग कोई बिल लाएंगे तो पास कराने में कोई दिक्कत नहीं होगी। (Reason for BJP’s victory in Maharashtra) लोगों ने एनडीए को वोट क्यों दिया पता नहीं। राज्य में सोयाबीन की कीमत नहीं मिली, नौकरी नहीं मिली, बाकी समस्याएं भी जस की तस हैं।
कोणत्या रागपोटी लाट उसळलीय हे कळत नाही. pic.twitter.com/wlX3qfJ4va
— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) November 23, 2024

Facebook



