ठाणे में सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 16,574 दोहराव वाले मतदाता सामने आए : महानगर पालिका
ठाणे में सत्यापन प्रक्रिया के दौरान 16,574 दोहराव वाले मतदाता सामने आए : महानगर पालिका
ठाणे, 28 दिसंबर (भाषा) ठाणे महानगर पालिका ने 15 जनवरी को होने वाले चुनाव में संभावित दोहराव वाले मतदाताओं की पहचान एवं जांच के लिए व्यापक सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
महानगर पालिका ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मतदाता सूची के सत्यापन के दौरान संभावित दोहराव वाले मतदाताओं के रूप में चिह्नित 83,645 मतदाताओं की विस्तृत जांच की गई।
बयान में उपायुक्त (निर्वाचन) उमेश बिरारी के हवाले से बताया गया, “जांच में पता चला कि 67,071 मतदाताओं के नाम व तस्वीरें मेल नहीं खातीं, जिससे पुष्टि होती है कि वे दोहराव वाले मतदाता नहीं हैं। सत्यापन के निष्कर्षों को देखते हुए, 67,071 मतदाताओं के नामों को इस सूची से हटा दिया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि ये मतदाता मतदान के दिन बिना किसी असुविधा या प्रतिबंध के अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
बिरारी ने बताया, “सत्यापन प्रक्रिया में 16,574 मतदाताओं की पहचान वास्तविक दोहराव वाले मतदाता के रूप में हुई है क्योंकि मतदाता सूची में उनके नाम और फोटो एक जैसे पाए गए। ऐसे मतदाताओं के नामों को इस सूची में बरकरार रखा जाएगा। मतदाता सूची में उनके नाम स्पष्ट रूप से दोहराव वाले मतदाता के रूप में अंकित किए जाएंगे।”
उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर निर्धारित प्रारूप में लिखित वचन पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही मतदान करने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें यह घोषित किया गया हो कि वे उसी स्थान पर और केवल एक बार मतदान कर रहे हैं।
विज्ञप्ति में बताया गया, “दो बार मतदान की किसी भी संभावना को रोकने के लिए इन मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मतदान अधिकारी पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखेंगे। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने, दोहरे या फर्जी मतदान को रोकने और वास्तविक मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए यह सत्यापन अभियान चलाया गया है।”
विज्ञप्ति के मुताबिक, लोकतंत्र की बेहतरी के लिए सटीक और त्रुटिरहित मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



