ठाणे की एक इमारत में आग लगने से 18 बिजली मीटर जले
ठाणे की एक इमारत में आग लगने से 18 बिजली मीटर जले
ठाणे, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार सुबह तीन मंजिला आवासीय इमारत के मीटर बॉक्स कक्ष में आग लगने से 18 मीटर जल गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि सुबह 7.28 बजे कलवा स्टेशन रोड के पास श्री लक्ष्मी अपार्टमेंट के भूतल पर स्थित मीटर बॉक्स कक्ष में आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन दल, अग्निशमन कर्मी और निजी बिजली आपूर्ति कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक निरीक्षण से पता चला है कि घटना में 18 मीटर जल गए।
उन्होंने बताया कि आग पर लगभग 30 मिनट में काबू पा लिया गया तथा आग लगने का कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा सुमित पवनेश
पवनेश

Facebook



