मुंबई : 18 new patients confirmed महाराष्ट्र में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में ओमीक्रोन के एक्सबीबी उप-स्वरूप के कम से कम 18 मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इनमें से 13 मामले पुणे से, दो-दो मामले नागपुर और ठाणे से तथा एक मामला अकोला जिले से सामने आया।
Read More : पटवारियों के तबादले पर हाइकोर्ट ने लगाई रोक, राजस्व विभाग के सचिव और अवर सचिव को दिया नोटिस
18 new patients confirmed उन्होंने कहा, ‘‘आईएनएसएसीओजी लैब की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में एक्सबीबी स्वरूप के 18 मामले दर्ज किए गए हैं।’’ इन मामलों के अलावा पुणे में बीक्यू.1 और बी.ए.2.3.20 उप स्वरूपों के एक-एक मामला भी दर्ज किया गया है। ये मामले 24 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच आए।
Read More : भोजपुरी एक्ट्रेस की किलर स्माइल पर फिदा हुए फैंस, ट्रेडिशनल अवतार ने मचाई सनसनी
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सभी मामलों में हल्के लक्षण देखे गए। इन 20 मामलों (एक्सबीबी के 18 और बीक्यू.1 और बीए.2.3.20 का एक-एक मामला) में से 15 मामलों में मरीजों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है जबकि बाकी के पांच मामलों की जानकारी अभी नहीं मिली है।
Read More : टी-20 विश्व कप शुरू होने से पहले बड़ा झटका, टीम से बाहर हुए ये दिग्गज खिलाड़ी, जानें वजह
पुणे में आया बीक्यू.1 स्वरूप के मामले में मरीज ने अमेरिका की यात्रा की थी। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘आनुवंशिक उत्परिवर्तन वायरस के प्राकृतिक जीवन चक्र का हिस्सा हैं और इसे लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि कोविड की रोकथाम के लिए उचित एहतियात बरतनी चाहिए।’’