ठाणे (महाराष्ट्र), 11 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जेल के समीप पुलिस आवासीय परिसर में शनिवार की सुबह आग लगने से बिजली के 36 मीटर जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि पुलिस क्वार्टर की बिल्डिंग नंबर चार के मीटर कक्ष में सुबह करीब 10 बजकर 25 मिनट पर आग लगी । उन्होंने कहा कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया लेकिन बिजली के 36 मीटर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
भाषा गोला रंजन
रंजन