आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 40 नये मामले

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 40 नये मामले

  •  
  • Publish Date - March 19, 2022 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

अमरावती, 19 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 40 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,19,181 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 14,730 पर ही स्थिर रही। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 58 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 23,03,933 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 518 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में अनंतपुरामू जिले में सर्वाधिक 11 मामले सामने आए।

भाषा रवि कांत माधव

माधव