महाराष्ट्र में अनियमितताओं के चलते 4.3 लाख फसल बीमा आवेदन खारिज: मंत्री
महाराष्ट्र में अनियमितताओं के चलते 4.3 लाख फसल बीमा आवेदन खारिज: मंत्री
मुंबई, 10 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में खरीफ 2024 मौसम के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत 4.30 लाख से अधिक फसल बीमा आवेदन अनियमितताओं के कारण खारिज कर दिए गए। यह जानकारी सोमवार को विधान परिषद में दी गई।
राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने एक लिखित उत्तर में बताया कि आवेदनों को अस्वीकार करने का मुख्य कारण सरकारी स्वामित्व वाली भूमि, नगरपालिका की भूमि, वास्तविक जोत से अधिक क्षेत्रफल तथा अयोग्य फसलों पर बीमा संबंधी विसंगतियां थीं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान परिषद सदस्य चित्रा वाघ द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कोकाटे ने कहा, ‘‘सरकार को कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि इन अमान्य दावों के लिए कोई प्रीमियम नहीं दिया गया था।’’
मंत्री ने बताया कि खरीफ 2024 मौसम के दौरान पीएमएफबीवाई के तहत 4,30,443 फसल बीमा आवेदन खारिज किए गए। उन्होंने कहा कि इसकी तुलना में खरीफ 2023 मौसम के दौरान 2,85,468 आवेदन खारिज किए गए।
कोकाटे ने कहा कि जांच प्रक्रिया में कई अनियमितताएं सामने आई हैं, जिनमें गैर-कृषि भूमि को कृषि भूमि के रूप में फर्जी जियो-टैगिंग करना भी शामिल है।
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत

Facebook



