फिर खून से लाल हुई सड़क, दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर, दो नवजात समेत 6 लोगों की मौत, मची अफरातफरी
फिर खून से लाल हुई सड़क, दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर, दो नवजात समेत 6 लोगों की मौत, मची अफरातफरी! Road Accident in Maharashtra
Rajasthan Road Accident
अकोला: Road Accident in Maharashtra महराष्ट्र के अकोला जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शुक्रवार को दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो नवजात समेत 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Road Accident in Maharashtra बताया जा रहा है कि पीड़ितों में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) किरण सरनाईक के रिश्तेदार भी शामिल हैं। सरनाईक अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर में पातुर घाट के पास अकोला-वाशिम राजमार्ग पर एक फ्लाईओवर पर घटी।
उन्होंने बताया कि घायलों को अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को ऑटोप्सी के लिए अकोला ग्रामीण अस्पताल भेजा गया है।

Facebook



