महाराष्ट्र में कोविड-19 के 65 नये मामले सामने आए, एक जनवरी से अब तक कुल मामले 814 हुए

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 65 नये मामले सामने आए, एक जनवरी से अब तक कुल मामले 814 हुए

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 65 नये मामले सामने आए, एक जनवरी से अब तक कुल मामले 814 हुए
Modified Date: June 2, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: June 1, 2025 10:29 pm IST

मुंबई, एक जून (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 65 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में इस साल एक जनवरी से अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 814 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि इन 65 मामलों में से 31 पुणे से, 22 मुंबई से, नौ ठाणे से, दो कोल्हापुर से और एक नागपुर से है।

राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या वर्तमान में 506 हैं, जबकि 300 लोग ठीक हो चुके हैं।

 ⁠

वर्ष की शुरुआत से अब तक आठ लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हो चुकी है, जिनमें से सात को अन्य बीमारियां भी थीं।

मुंबई में एक जनवरी से अब तक कुल 463 मामले सामने आए हैं, जिनमें से जनवरी और फरवरी में एक-एक, अप्रैल में चार और मई में 457 मामले सामने आए हैं। मार्च में महानगर में कोई मामला सामने नहीं आया।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में 2025 में 11,501 मामलों की जांच की गई, जिनमें से 814 संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी मामले हल्के प्रकृति के हैं और मरीजों को नियमित उपचार दिया जा रहा है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।