आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 70 नये मामले

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 70 नये मामले

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 70 नये मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: March 9, 2022 6:18 pm IST

अमरावती, नौ मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 70 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,18,617 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 14,729 पर ही स्थिर रही। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 129 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 23,03,130 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 758 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में अनंतपुरामू जिले में सर्वाधिक 13, गुंटूर में 12 जबकि श्रीकाकुलम और विजयनगरम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

 ⁠

भाषा रवि कांत उमा

उमा


लेखक के बारे में