नागपुर में जहर खाने से 80 वर्षीय चिकित्सक की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

नागपुर में जहर खाने से 80 वर्षीय चिकित्सक की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

नागपुर में जहर खाने से 80 वर्षीय चिकित्सक की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
Modified Date: August 7, 2025 / 02:12 pm IST
Published Date: August 7, 2025 2:12 pm IST

नागपुर, छह अगस्त (भाषा) नागपुर में कथित रूप से जहर खाने के कारण 80 वर्षीय एक चिकित्सक की मौत हो गई जबकि उनकी 70 वर्षीय पत्नी की हालत गंभीर है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान होने के कारण कथित तौर पर जहर खा लिया।

उसने बताया कि सोनेगांव थाना क्षेत्र के समर्थ नगरी निवासी 80 वर्षीय चिकित्सक लंबे समय से पेट में ‘अल्सर’ और दांतों की समस्या से पीड़ित थे।

 ⁠

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पड़ोसियों ने चिकित्सक को उनके घर के बरामदे में बेहोश पड़ा पाया और उनकी पत्नी घर के अंदर पड़ी थीं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को कीटनाशक की दो बोतल और तीन सुसाइड नोट मिले, जिनमें चिकित्सक ने अपने दर्द और अकेलेपन का कथित तौर पर वर्णन करते हुए कहा कि उनके इस कदम के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में