Covid-19 Update : पैर पसारता कोरोना…! इस राज्य में पिछले 24 घंटे में आए 949 नए केस, 6 लोगों ने तोड़ा दम

949 new cases of Maharashtra Corona : कोविड-19 के 949 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 11:44 PM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 10:08 AM IST

1021 new cases of Covid-19 came in India

949 new cases of Maharashtra Corona : मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 949 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,57,293 हो गई, जबकि संक्रमण से छह लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,485 हो गई है।

read more : Asha Bhosle : आशा भोसले होंगी लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित, मंगेशकर परिवार ने किया ऐलान 

 

949 new cases of Maharashtra Corona : राज्य में सोमवार को 505 मामले आए थे और संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई थी। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 912 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,02,690 हो चुकी है। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,118 है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें