भिवंडी में ट्रटी सड़क पर ट्रक ने 19 वर्षीय छात्र को कुचल दिया
भिवंडी में ट्रटी सड़क पर ट्रक ने 19 वर्षीय छात्र को कुचल दिया
ठाणे, 17 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में अत्यधिक गड्ढों वाली एक सड़क पर दोपहिया वाहन से गिरकर एक कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से 19-वर्षीय एक कॉलेज छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार शाम कल्याण रोड पर टेमघर इलाके में हुई।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पीड़ित राज निरंजन सिंह अपने एक मित्र के साथ दोपहिया वाहन पर पीछे बैठा था, तभी सड़क के गड्ढों वाले हिस्से पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर गिर गया।
कुछ ही सेकंड में, एक ट्रक, सिंह को कुचलता हुआ निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त मामूली रूप से घायल हो गया। मृतक बी.कॉम की पढ़ाई कर रहा था और इकलौता बेटा था।
अधिकारी ने बताया कि शांतिनगर पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कंटेनर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
शांतिनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने कहा, ‘यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या चालक की ओर से कोई लापरवाही थी या सड़क की खराब हालत इस त्रासदी का मुख्य कारण थी।’
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश

Facebook



