Hit and Run Case: प्रदेश में एक और हिट एंड रन का मामला, हादसे में एक की दर्दनाक मौत, घटना का वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Nagpur Hit and Run Case: प्रदेश में एक और हिट एंड रन का मामला, हादसे में एक की दर्दनाक मौत, घटना का वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Hit and Run Case: प्रदेश में एक और हिट एंड रन का मामला, हादसे में एक की दर्दनाक मौत, घटना का वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Modified Date: July 9, 2024 / 02:42 pm IST
Published Date: July 9, 2024 2:40 pm IST

नागपुर: Nagpur Hit and Run Case महाराष्ट्र में ‘हिट-एंड-रन’ का एक और मामला सामने आया है, जिसमें नागपुर शहर में एक अज्ञात वाहन से कुचले जाने के बाद 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गिट्टीखदान पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात 11 बजकर करीब 20 मिनट पर काटोल रोड बाईपास पर हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थल के पास कोई सीसीटीवी नहीं है। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के मूल निवासी राहुल खैरवार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Read More: CG Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं ये बड़े फैसले…

Nagpur Hit and Run Case इससे पहले 25 फरवरी को नागपुर के झूला पुल पर कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक महिला ने अपनी मर्सिडीज कार से स्कूटर को टक्कर मार दी थी जिससे स्कूटर पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई थी। महिला ने दुर्घटना के चार महीने से अधिक समय बाद, एक जुलाई को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दो जुलाई को यहां की एक अदालत ने मामले में उसकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार देते हुए उसे रिहा करने का आदेश दिया।

 ⁠

Read More: Heavy Rain in Karnataka: अब डराने लगी बारिश, तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील 

पुलिस ने पहले बताया था कि रविवार को मुंबई के वर्ली इलाके में एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक दोपहिया वाहन को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वर्ली कोलीवाड़ा निवासी कावेरी नखवा (45) रविवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने पति प्रदीप के साथ डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से गुजर रही थीं, तभी बीएमडब्ल्यू सवार मिहिर शाह ने दंपति के दोपहिया वाहन को कथित तौर पर टक्कर मार दी।

Read More: School-College Closed: आज प्रदेश के इन जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, इस वजह से आदेश जारी…

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला कार के साथ दो किलोमीटर से अधिक दूरी तक घिसटती चली गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार सवार दोनों लोग भाग गए। पुलिस के अनुसार, घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।