Sex Racket Busted In Maharashtra || Image Source-IBC24 Archive
पुणे: Sex Racket in Pune पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी सेक्स रैकेट का कारोबार कम होने के बजाए और तेजी से फलफुल रहा है। आए दिन पुलिस अलग अलग राज्यों से देह व्यापार का फंडफोड़ करती है। इसी बीच पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो स्पा सेंटर में छापेमारी की है।
Sex Racket in Pune जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे शहर में पुलिस ने दो स्पा सेंटर पर छापेमारी कर थाईलैंड की कई नागरिकों समेत 18 महिलाओं को मुक्त कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इन महिलाओं को देह व्यापार के लिए कथित तौर पर मजबूर किया जा रहा था।
Read More: चांदी के बाद अब सोना भी हुआ सस्ता, 10 ग्राम का ताजा भाव जानकर रह जाएंगे दंग!
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को छापेमारी की ये कार्रवाई विमंतल और बानेर इलाकों में की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमंतल इलाके के स्पा सेंटर से थाईलैंड की 10 से ज्यादा नागरिकों समेत 16 महिलाओं को मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बानेर के एक अन्य स्पा सेंटर से भी दो महिलाओं को मुक्त कराया गया। अधिकारी ने बताया कि इन स्पा सेंटर के प्रबंधकों और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।