आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए

आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 10:36 PM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 10:36 PM IST

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए और उन्होंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले की विस्तृत जांच की मांग की।

गौरतलब है कि पिछले साल आयकर विभाग ने कनाल के ठिकानों पर छापा मारा था। वह आदित्य ठाकरे के नेतृत्व वाली युवा सेना की कोर कमेटी का हिस्सा थे।

कनाल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे और व अन्य विधायकों की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

शिवसेना में शामिल होने के बाद कनाल ने कहा, ‘कल अगर लोग कहते हैं कि मैं (अभिनेता) सुशांत सिंह राजपूत या (उनकी पूर्व मैनेजर) दिशा सालियान मामले के कारण आपसे जुड़ा हूं…तो मैं आपसे हाथ जोड़कर कहना चाहता हूं कि कृपया इसकी जांच करें।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मेरा नाम सामने आए तो आप मुझे जूतों से मार सकते हैं। इस मामले में विस्तृत जांच की जरूरत है और इसके लिए मैं कहीं भी जा सकता हूं।’

कनाल के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुये आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया और कहा कि जो लोग ‘वॉशिंग मशीन’ में कूदना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं।

भाषा साजन पवनेश

पवनेश