एएआई के रडार को किया जाएगा स्थानांतरित, दहिसर में सस्ते मकान के लिए जमीन उपलब्ध होगी: नायडू
एएआई के रडार को किया जाएगा स्थानांतरित, दहिसर में सस्ते मकान के लिए जमीन उपलब्ध होगी: नायडू
मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने रविवार को घोषणा की कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) का मुंबई के दहिसर में लगा हाई-फ्रीक्वेंसी रडार गोराई में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे इलाके में किफायती आवास परियोजना के लिए सैकड़ों एकड़ जमीन उपलब्ध होगी।
नायडू ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और अन्य हितधारकों के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।
नायडू ने एक ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय रडार स्थानांतरण के लिए कैबिनेट की मंजूरी लेगा ताकि ऐसी परियोजनाओं पर निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके।
दहिसर और जुहू में रडार स्थापित होने की वजह से इलाके में इमारतों को एक सीमित ऊंचाई तक ही बनाने की अनुमति है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को विधानसभा को बताया कि राज्य सरकार ने दहिसर और जुहू स्थित ‘हाई फ्रीक्वेंसी’ रडार केंद्रों को तकनीकी रूप से उपयुक्त वैकल्पिक स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा था कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय, केंद्र सरकार और एएआई ने दहिसर के रडार को स्थानांतरित करने पर सहमति जताई है और राज्य सरकार ने स्थानांतरण की लागत वहन करने और वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराने की इच्छा व्यक्त की है।
नायडू ने कहा, ‘‘इस मुद्दे से उत्तरी मुंबई की शहरी विकास परियोजनाएं प्रभावित हो रही थीं। करीब एक लाख लोग जर्जर और पुरानी इमारतों में रहने को मजबूर थे। अब इस फैसले से दहिसर के लोगों का अपना घर होने का सपना पूरा होगा।’’
उन्होंने कहा कि इस मामले पर लंबे समय से चर्चा हो रही थी और बताया कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस मामले को ‘सुलझाने’ के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ गंभीरता से उठाया है। गोयल उत्तर मुंबई निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
नायडू ने कहा, ‘‘हम दहिसर में किफायती आवास की नींव भी रख रहे हैं क्योंकि दहिसर के लोगों के लिए आवास परियोजनाओं के वास्ते छह किलोमीटर में फैली लगभग 1,000 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।’’
गोयल ने भी बैठक को ऑनलाइन तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में, अनुमानित 50,000 घरों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिससे बुनियादी सुविधाओं से लैस पक्के घरों का मार्ग प्रशस्त होगा और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा।
भाषा धीरज अमित
अमित

Facebook



