एसीबी ने रिश्वतखोरी मामले में सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ जांच शुरू की
एसीबी ने रिश्वतखोरी मामले में सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ जांच शुरू की
मुंबई, 18 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस के भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने यहां की एक अदालत को बताया है कि मुंबई उच्च न्यायालय की अनुमति के बाद उसने रिश्वतखोरी के एक मामले में कथित तौर पर संलिप्त एक न्यायाधीश के आवास पर तलाशी ली है।
सह-आरोपी की जमानत याचिका के लिखित जवाब में एसीबी ने कहा कि उसने आरोपी न्यायाधीश एजाजुद्दीन सलाउद्दीन काजी के आवाज के नमूनों सहित डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए हैं।
एजाजुद्दीन सलाउद्दीन काजी सत्र न्यायालय के न्यायाधीश है।
काजी की अदालत में क्लर्क-सह-टाइपिस्ट के रूप में काम करने वाले चंद्रकांत वासुदेव को भूमि विवाद में अनुकूल फैसला दिलाने के लिए कथित तौर पर 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
एसीबी के अनुसार वासुदेव, जिसने अपने और न्यायाधीश के लिए 25 लाख रुपये की मांग की थी, रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था।
भाषा
राखी देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



