कार्यकर्ता बाबा आढाव का अंतिम संस्कार पुणे में किया गया; अजित पवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

कार्यकर्ता बाबा आढाव का अंतिम संस्कार पुणे में किया गया; अजित पवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:31 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:31 AM IST

पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा आढाव का अंतिम संस्कार मंगलवार को पुणे में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। जहां सैकड़ों लोगों ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले डॉ. बाबा आढाव को श्रद्धांजलि दी।

जातिगत भेदभाव के खिलाफ और दशकों तक मजदूरों, कचरा बीनने वालों और रेहड़ी पटरी वालों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले आढाव (95) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार शाम पुणे में निधन हो गया।

उनका अंतिम संस्कार वैकुंठ श्मशानभूमि में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

इस दौरान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और पुणे जिले के संरक्षक मंत्री अजित पवार विभिन्न दलों के कई राजनेताओं के साथ उपस्थित थे।

बाबासाहेब पांडुरंग आढाव, जिन्हें बाबा आढाव के नाम से जाना जाता है। वह महाराष्ट्र के सामाजिक और श्रमिक आंदोलनों के स्तंभ माने जाते थे।

अंतिम संस्कार में आढाव के बेटे असीम और अंबर समेत उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत