अभिनेता सोनू सूद की पत्नी और दो अन्य सड़क हादसे में घायल |

अभिनेता सोनू सूद की पत्नी और दो अन्य सड़क हादसे में घायल

अभिनेता सोनू सूद की पत्नी और दो अन्य सड़क हादसे में घायल

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 06:47 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 6:47 pm IST

नागपुर, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुए एक सड़क हादसे में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली और दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि हादसा सोमवार रात करीब 10.30 बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि सोनाली सूद अपनी बहन और भांजे के साथ जिस कार में यात्रा कर रही थीं, वह वर्धा रोड वायाडक्ट पुल पर एक ट्रक से टकरा गई।

अधिकारी के अनुसार, हादसे में घायल तीनों लोगों को नागपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

भाषा पारुल रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)