एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का बिगड़ा हुलिया, यूजर्स बोले बोटॉक्स गलत हो गया, जमकर हुई ट्रोल
Actress Malaika Arora trolled:
Actress Malaika Arora:
Actress Malaika Arora: मुंबई। 50 साल की मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। मलाइका झलक दिखलाजा 11 को भी जज करते दिख रही हैं।
इस दौरान फराह खान कुंदर का बर्थडे था, मलाइका और पूरे क्रू टीम और बाकी के जजों के लिए फराह अपने घर से ढेर सारा खाना बना कर लाई थी। मलाइका का एक वीडियो इस दौरान खूब वायरल हुआ, जिसमें वह हाथ में प्लेट लिए चिकन खाती नजर आई थी। मलाइका के माथे पर जिस तरह से लाइक्स आ रही थी और वे मुंह को अजीब तरह से बनाकर रख रही थी। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कुछ लोगों कहा कि मलाइका 50 की है और इन्होंने बोटॉक्स कराया होगा, जो गलत हो गया। कुछ फ्रेंड्स ने मलाइका की ब्यूटी की तारीफ करते हुए कहा कि 50 में भी यह इतनी फिट है और अच्छी डाइट लेती है।

Facebook



