मुंबई, 15 अगस्त (भाषा) शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर शुक्रवार को बीसीसीआई पर निशाना साधा और कहा कि ‘क्रिकेट संस्था का धन के प्रति लालच सशस्त्र बलों के बलिदान से भी ऊपर है’, जबकि केंद्र सरकार दुनिया को यह बताने के लिए इतनी कोशिशें कर रही है कि पहलगाम हमले के पीछे इस्लामाबाद का हाथ है।
उन्होंने कहा कि अगर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) यह सोचता है कि वह स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कही गई बातों से ऊपर है, तो यह वाकई शर्म की बात होगी।
ठाकरे ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार और हमारे देश द्वारा दुनिया को यह बताने की इतनी कोशिशों के बाद कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, बीसीसीआई का धन के प्रति लोभ सशस्त्र बलों, राष्ट्र और यहां तक कि प्रधानमंत्री के इस कथन से भी ऊपर है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई की आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में जो ताकत है, उसे देखते हुए यह कहना मजाक होगा कि हम एशिया कप के नियमों से बंधे हैं।’’
भारत बनाम पाकिस्तान के दो प्रमुख मैच नौ सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के दौरान दुबई में आयोजित किए जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को दुबई में और एक बार फिर संभवतः 21 सितंबर को, इसी मैदान पर आमने-सामने होंगे। फाइनल मैच 29 सितंबर को दुबई में होगा।
अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा।
भाषा संतोष रंजन
रंजन