मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) अभिनेता अक्षय कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनकी आगामी फिल्म “वेलकम टू जंगल” की शूटिंग पूरी हो गई है और यह अगले वर्ष प्रदर्शित होगी।
“वेलकम” नाम से बनने वाली अक्षय की तीसरी फिल्म होगी। सबसे पहले 2007 में “वेलकम” प्रदर्शित हुई और इसके बाद 2015 में “वेलकम बैक” आई थी।
दोनों फिल्मों का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था।
इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है।
कुमार ने फिल्म के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की और अपने सभी प्रशंसकों को क्रिसमस की बधाई दी।
उन्होंने लिखा, “आप सभी को ‘वेलकम टू द जंगल’ की टीम की ओर से क्रिसमस की ढेरों शुभकामनाएं! फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश