बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव जीतना होगी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि: फडणवीस

बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव जीतना होगी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि: फडणवीस

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 07:00 PM IST

मुंबई, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर ‘महायुति’ का ध्वज फहराना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मुंबई समेत राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा और परिणाम अगले दिन घोषित किए जाएंगे।

फडणवीस ने वाजपेयी की जयंती के मौके पर मुंबई भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “बृहन्मुंबई महानगरपालिका में ‘महायुति’ की सरकार बनाने और ‘अंधकार छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा’ के नारे को साकार करने का संकल्प है। यह चुनाव नगर निकाय में पारदर्शी और ईमानदार शासन स्थापित करने के उद्देश्य से लड़ा जा रहा है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटलजी की विरासत देश को प्रेरित करती रहेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आकार ले रहे ‘नये भारत’ की नींव उन्होंने ही रखी थी।

उन्होंने कहा, “वाजपेयी ने विदेश मंत्री के रूप में भारत की विदेश नीति को नयी दिशा दी, परमाणु परीक्षणों के बाद लगाए गए वैश्विक प्रतिबंधों के बावजूद अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और विश्व स्तरीय राजमार्गों जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दिया।’’

फडणवीस ने वाजपेयी को साहित्य और भाषाओं का गहन ज्ञान रखने वाला विद्वान बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा प्रदर्शित विचारधारा, संकल्प एवं राष्ट्रवाद को मोदी आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे भारत एक अग्रणी वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “महायुति पारदर्शी और ईमानदार शासन स्थापित करने के उद्देश्य से बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव लड़ रही है। अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि 16 जनवरी को दी जाएगी, जब बृहन्मुंबई महानगरपालिका के शीर्ष पर ‘महायुति’ का ध्वज फहराएगा।”

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र