पालघर की महिला की मतदाता सूची में कई प्रविष्टियों के लिए प्रशासन जिम्मेदार: अधिकारी

पालघर की महिला की मतदाता सूची में कई प्रविष्टियों के लिए प्रशासन जिम्मेदार: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 01:15 AM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 01:15 AM IST

पालघर, 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में एक महिला का नाम छह बार दर्ज हो गया, जिसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह “प्रशासनिक त्रुटि” का मामला है, न कि चुनावी गड़बड़ी का।

अधिकारियों के मुताबिक, माता जीवदानी चाल निवासी सुषमा गुप्ता ने जनवरी 2024 में पहली बार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन फार्म-6 भरा था।

एक अधिकारी ने बताया कि जब उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) नहीं मिला, तो उन्होंने यह मान लिया कि दोबारा आवेदन करना होगा और उन्होंने वही फार्म छह बार जमा कर दिया, जिससे प्रत्येक आवेदन से मतदाता सूची में नयी प्रविष्टि दर्ज हो गई।

उप जिलाधिकारी तेजस चव्हाण ने कहा, “जब दोहराव सामने आया, तो गुप्ता ने एक प्रविष्टि रखने और बाकी पांच को हटाने के लिए फार्म-7 भरा। कई प्रविष्टियां होने के बावजूद उन्होंने केवल एक बार ही मतदान किया। इस मामले को प्रशासनिक त्रुटि माना गया है, न कि चुनावी गड़बड़ी।”

भाषा राखी पारुल

पारुल