लातूर में 75 फुट ऊंची आंबेडकर प्रतिमा परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी, 10 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित

लातूर में 75 फुट ऊंची आंबेडकर प्रतिमा परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी, 10 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 01:58 PM IST

लातूर, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर में डॉ. बी. आर. आंबेडकर की 75 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है और इसके लिए 10 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की गई है। यह जानकारी स्थानीय विधायक अभिमन्यु पवार ने दी।

उन्होंने बताया कि यह भव्य प्रतिमा शहर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पार्क में स्थापित की जाएगी।

पवार ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही इस परियोजना के लिए धनराशि मंजूर कर दी थी, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति लंबित होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका था।

उन्होंने कहा, “शेष कार्य को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 12 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। इसे प्राप्त करने के लिए मैं अपने प्रयास जारी रखूंगा।”

भाषा तान्या वैभव

वैभव