पत्नी से इस बात के लिए झगड़ा तो शख्स ने नवजात बेटे को फर्श पर पटका, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

महाराष्ट्र : नवजात बेटे को अस्पताल के फर्श पर पटकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी से इस बात के लिए झगड़ा तो शख्स ने नवजात बेटे को फर्श पर पटका, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Congress leader DB Inamdar passed away

Modified Date: January 1, 2023 / 11:10 pm IST
Published Date: January 1, 2023 10:04 pm IST

नागपुर : पत्नी के साथ झगड़े के बाद नवजात बेटे को कथित रूप से अस्पताल के फर्श पर पटकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अजनी थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की रात सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है। उन्होंने बताया कि आईसीयू में भर्ती बच्चे की हालत स्थिर बतायी जा रही है।

Read More : Home Guard Bharti 2023: नए साल में बेराजगार युवाओं को बड़ी सौगात, 30000 पदों पर होगी सीधी भर्ती, यहां देखें पूरी प्रक्रिया 

उन्होंने बताया, ‘‘2020 में विवाह के बाद से ही अमरावती के रहने वाले इस आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। 30 दिसंबर को बेटे के जन्म के बाद वह जब पत्नी से मिलने आया तो उससे झगड़ा करने लगा। गुस्से में उसने बेटे को फर्श पर पटक दिया।’’

 ⁠

Read More : सुहागरात पर कमरे में घुसते ही चौंक पड़ी दूल्हन, दिखा ऐसा नजारा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

अधिकारी ने बताया, ‘‘32 वर्षीय व्यक्ति को वार्ड 46 की नर्सों और अन्य ने मिलकर काबू किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसने आरोपी को हत्या के प्रयास आदि आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।’’


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।