एआईएमआईएम ने ठाणे और वसई-विरार निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए

एआईएमआईएम ने ठाणे और वसई-विरार निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए

एआईएमआईएम ने ठाणे और वसई-विरार निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए
Modified Date: December 29, 2025 / 02:22 pm IST
Published Date: December 29, 2025 2:22 pm IST

ठाणे, 29 दिसंबर (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) ने ठाणे और वसई-विरार नगर निगमों के आगामी चुनावों के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने बताया कि फिलहाल ठाणे शहर के मुंब्रा क्षेत्र से पांच और वसई-विरार क्षेत्र से तीन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सूची में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े पेशेवर शामिल हैं, जिनमें दो चिकित्सक भी हैं। ये एआईएमआईएम के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ेंगे।’’

 ⁠

जलील ने कहा कि पार्टी ऐसे उम्मीदवार उतारना चाहती है जिनका स्थानीय जुड़ाव हो और जिनके पास सार्वजनिक सेवा का अनुभव हो।

उन्होंने बताया कि भिवंडी-निजामपुर चुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन पर चर्चा अंतिम चरण में है।

जलील ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकायों में पार्टी की मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति के तहत एआईएमआईएम तलोजा में भी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।

ठाणे, वसई-विरार और भिवंडी-निजामपुर नगर निगमों समेत 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में