एअर इंडिया ने रखरखाव, तकनीकी और अन्य कारणों से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं

एअर इंडिया ने रखरखाव, तकनीकी और अन्य कारणों से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं

एअर इंडिया ने रखरखाव, तकनीकी और अन्य कारणों से तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं
Modified Date: June 18, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: June 18, 2025 8:51 pm IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) एअर इंडिया ने रखरखाव और तकनीकी समस्याओं सहित विभिन्न कारणों से बुधवार को अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं।

विमानन कंपनी ने बताया कि इनमें से दो उड़ानें यात्रियों के विमान में सवार होने के बाद रद्द कर दी गईं।

एअर इंडिया ने बताया कि उसे 18 जून की टोरंटो-दिल्ली उड़ान एआई188 रखरखाव तथा चालक दल की ड्यूटी समय सीमा विनियामक मानदंडों से अधिक होने की वजह से रद्द करना पड़ा।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि जो यात्री पहले ही विमान में सवार हो चुके थे, उन्हें उड़ान रद्द होने के बाद नीचे उतार दिया गया।

एअर इंडिया ने बताया कि इसके अलावा 18 जून 2025 को दुबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई996 को तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया और यात्रियों को विमान में सवार होने के बाद उतार दिया गया।

विमानन कंपनी ने कहा कि दिल्ली से बाली जाने वाली उड़ान संख्या एआई2145 को रद्द कर दिया गया, क्योंकि गंतव्य बाली के निकट ज्वालामुखी विस्फोट की खबरों के कारण इसे बीच रास्ते से ही दिल्ली लौटने की सलाह दी गई थी।

उसने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस उतरा और सभी यात्रियों को उतार लिया गया।

एअर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को यथाशीघ्र उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को पूर्ण धन वापसी और निःशुल्क यात्रा पुनर्निर्धारण की भी पेशकश की गई है।

एअर इंडिया ने कहा कि उसे बोइंग 787 बेड़े की कड़ी जांच, हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों और खराब मौसम के कारण (उड़ान परिचालन में) कुछ व्यवधान की आशंका है।

अहमदाबाद से गैटविक (लंदन) जा रही उड़ान एआई171 के 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बोइंग 787 बेड़े की निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है।

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद से एअर इंडिया ने 12 जून से 17 जून के बीच बोइंग 787 से संचालित होने वाली 66 उड़ानें रद्द की हैं। तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए कई उड़ानें रद्द या विलंबित की गई हैं।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में