सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
Aishwarya Rajinikanth infected with COVID-19 : उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऐश्वर्या (40) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी..
मुंबई। फिल्म निर्माता ऐश्वर्या रजनीकांत ने मंगलवार रात को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: इंदौर पहुंचे AIMIM के नेता वारिस पठान, युवक ने मुंह पर पोत दी कालिख, जानिए वजह?
सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या (40) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी और एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें उनके हाथ में कैनुला (नसों में दवा पहुंचाने के लिये लगाई गई नलिका) लगा दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: बैल की मौत पर ना सिर्फ मुंडन कराया, बल्कि मृत्यु भोज आयोजित कर 4 हजार लोगों को खिलाया खाना
चेन्नई की फिल्म निर्देशक ने कहा, ‘‘सभी एहतियात बरतने के बावजूद संक्रमित पायी गयी हूं। अस्पताल में भर्ती हूं। कृपया मास्क लगाएं, टीके की खुराक लें और सुरक्षित रहें। 2022 में इसे लागू करें। हम देखेंगे कि आपके पास मेरे लिए और क्या है।’’
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: देवास दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, किया ‘घर चलो घर-घर चलो अभियान’ की शुरुआत
ऐश्वर्या ने पिछले महीने अपने पति एवं अभिनेता धनुष से तलाक लेने की घोषणा की थी। दोनों ने 2004 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं।
ऐश्वर्या ने तमिल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘‘3’’ और कॉमेडी ‘‘वाई राजा वाई’’ जैसी फिल्मों के निर्देशन से पहचान बनायी है।
यह भी पढ़ें: फिर सामने आई कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी, मंच पर उचित जगह नहीं मिलने पर भिड़े आपस में

Facebook



