बैल की मौत पर ना सिर्फ मुंडन कराया, बल्कि मृत्यु भोज आयोजित कर 4 हजार लोगों को खिलाया खाना
बैल की मौत पर ना सिर्फ मुंडन कराया, बल्कि मृत्यु भोज आयोजित कर 4 हजार लोगों को खिलाया खाना! On the death of the bull, organized a death feast
शजापुर: organized a death feast मदाना गांव के एक किसान का अपने बेजुबान बैल के लिए प्यार और स्नेह चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान ने अपने बैल की मौत पर ना सिर्फ मुंडन कराया, बल्कि मृत्यु भोज भी रखा।
Read More: फिर सामने आई कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी, मंच पर उचित जगह नहीं मिलने पर भिड़े आपस में
organized a death feast दरअसल, किसान जगदीश सिसोदिया के पास करीब 30 साल से राम और श्याम नाम के 2 बैल थे। राम की मौत 3 साल पहले ही हो चुकी है, जबकि हाल ही में श्याम ने भी दम तोड़ दिया। श्याम की मौत के बाद किसान ने पूरे रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया।
Read More: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में में फरवरी में भी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
इतना ही नहीं किसान ने 11वें दिन उज्जैन जाकर तर्पण किया और फिर अमावस्या पर नगर भोज भी रखा। जगदीश सिसोदिया ने 11 हजार रुपए की राशि गांव के चमत्कारी मवड़ी वाले देव दरबार में दान की। साथ ही श्री महाकाली कामधेनु गौशाला में भी 5 हजार रुपये की राशि दान की। मृत्यु भोज में करीब 4 हजार से ज्यादा लोगों ने खाना खाया।

Facebook



