अजित पवार ने संयम नहीं बरता: भाजपा की आलोचना करने पर मुख्यमंत्री फडणवीस
अजित पवार ने संयम नहीं बरता: भाजपा की आलोचना करने पर मुख्यमंत्री फडणवीस
मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार द्वारा पुणे में महानगरपालिका चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी की आलोचना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
वह पवार के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे, जिनकी पार्टी सत्तारूढ़ महायुति में शामिल है। पवार ने पुणे और पिंपरी चिंचवाड महानगरपालिका चुनावों से पहले स्थानीय प्रशासन को लेकर भाजपा को बार-बार निशाना बनाया है।
गौरतलब है कि अजित पवार ने पुणे जिले में दो नगर निकायों के लिए अपने चाचा शरद पवार नीत राकांपा (शरदचंद्र पवार) के साथ गठबंधन किया है।
फडणवीस ने एक मराठी टीवी चैनल से कहा, ‘मुझमें बहुत धैर्य है और यह टूटेगा नहीं। हमने सहयोगी होने के नाते यह तय किया था कि हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बोलेंगे। लेकिन अजितदादा ने संयम नहीं बरता। पुणे में आलोचनात्मक टिप्पणी करना उन्हें शोभा नहीं देता। मैंने न तो सहयोगियों के खिलाफ कुछ बोला है और न ही दूसरों के खिलाफ। मुंबई आने पर मैं जवाब दूंगा।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश

Facebook


