उप्र की नयी पहचान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे जातिवादी, परिवारवादी : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
उप्र की नयी पहचान बर्दाश्त नहीं कर पा रहे जातिवादी, परिवारवादी : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
गोरखपुर(उप्र), 27 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ‘बीमारू’ से अब ‘ब्रेकथ्रू’ राज्य की पहचान बना चुका है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश की इस नयी पहचान को जातिवादी और परिवारवादी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। ये वही जातिवादी और परिवारवादी हैं, जो दंगाइयों के हमपरस्त थे।’’
मुख्यमंत्री मंगलवार को 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बने खजांची चौराहा फ्लाईओवर तथा 152.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सबसे पहले खजांची चौराहा जाकर शिलापट्ट अनावरण किया तथा नवनिर्मित फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इसके बाद, वह बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज पहुंचे और इस सेतु का लोकार्पण किया।
रेल ओवरब्रिज के समीप आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, ‘उपद्रव प्रदेश’ से उत्सव प्रदेश बन गया है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था से यहां दंगाई बिल में घुस चुके हैं। जो रह गए थे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर प्रदेश को दंगामुक्त कर दिया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दंगाइयों के जितने सरपरस्त व हमदर्द थे, वे सब परेशान हो गए हैं, क्योंकि उनकी आजीविका पर बुरा असर पड़ गया है। विकास प्रक्रिया से परेशान जातिवादी, परिवारवादी लोगों ने अव्यवस्था पैदा करने का प्रयास किया। दंगाइयों के आका उन्हें उपद्रव करने के लिए उकसाते थे। पर, उपद्रव करने वाले जानते हैं कि प्रदेश सरकार उपद्रव की हरकतों पर कैसा व्यवहार करती है।’’
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जनता को प्रदेश में वर्ष 2017 के पहले की स्थिति याद दिलाते हुए कहा कि तब राज्य में भय, आतंक, उपद्रव था तथा अराजकता, बीमारी और दंगे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘न बेटी सुरक्षित थी और न ही व्यापारी। जनता जानती है कि इसके जिम्मेदार कौन लोग थे। ये वही लोग थे, जो जाति की राजनीति करते थे। जाति के नाम पर सिर्फ अपने परिवार की बात करते थे। नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करते थे। उन्हीं लोगों ने प्रदेश और यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2017 के बाद का उत्तर प्रदेश समस्या के समाधान की बात करता है।’’
योगी ने कहा कि सुरक्षा का बेहतर माहौल और अच्छा बुनियादी ढांचा देकर डबल इंजन सरकार निवेश की बहार लाई है।
उन्होंने कहा कि सरकार ‘स्केल को स्किल में बदलकर’ युवाओं को उनके क्षेत्र में ही रोजगार व नौकरी दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, डेढ़ करोड़ नौजवानों को रोजगार की गारंटी के दस्तावेज हैं।
इस परिप्रेक्ष्य में गोरखपुर का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गीडा से धुरियापार तक उद्योगों की लंबी श्रृंखला खड़ी हो रही है। इससे स्थानीय युवाओं को यहीं नौकरी मिल रही है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास की भी चर्चा करते हुए कहा कि गोरखपुर की पहचान अब माफिया, मच्छर, इंसेफेलाइटिस से नहीं, बल्कि विश्व स्तरीय सड़कों से है।
उन्होंने कहा कि हर तरफ फोरलेन कनेक्टिविटी, लिंक एक्सप्रेसवे, निवेश का गंतव्य गीडा, खाद कारखाना व एम्स, गोरखपुर की नयी पहचान में शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में फोरलेन सड़कों के बारे में कोई सोचता तक नहीं था, लेकिन आज गोरखपुर हवाई अड्डा से सोनौली तक, लखनऊ, वाराणसी तक फोरलेन सड़कें हैं तथा लखनऊ, वाराणसी जाने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का भी मार्ग है।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर का रामगढ़ताल, जो माफिया और मच्छर पनपने का केंद्र था, आज शहर को नयी पहचान दे रहा है। आज का गोरखपुर ‘स्किल’ के नये केंद्र के रूप में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में योगदान दे रहा है।
भाषा जफर सुभाष
सुभाष


Facebook


