मुंबई, 28 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत कर विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मृत्यु की घटना के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों ने बताया कि 66 वर्षीय पवार और चार अन्य लोगों की बुधवार सुबह पुणे जिले में बारामती के पास हुए विमान हादसे में मृत्यु हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने फडणवीस को फोन कर दुर्घटना की पूरी जानकारी ली।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अजित पवार आम लोगों के नेता थे और जमीनी स्तर पर उनकी पकड़ काफी मजबूत थी।
अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार बुधवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्हें पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में रैलियों को संबोधित करना था।
भाषा खारी संतोष
संतोष