अजित पवार सहित एक दर्जन विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल, महाराष्ट्र में हो सकता है बड़ा सियासी उलटफेर

अजित पवार सहित एक दर्जन विभाग भाजपा में हो सकते हैं शामिल, महाराष्ट्र में हो सकता है बड़ा सियासी उलटफेर! Ajit Pawar May Join BJP

अजित पवार सहित एक दर्जन विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल, महाराष्ट्र में हो सकता है बड़ा सियासी उलटफेर
Modified Date: April 18, 2023 / 12:05 pm IST
Published Date: April 18, 2023 12:03 pm IST

मुंबई: Ajit Pawar May Join BJP महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। यहां रोजाना कुछ न कुछ मुद्दा गरमा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ 11 से 12 विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी तक अजित पवार ने इस संबंध में अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है, लेकिन सियासी गलियारों में कयास जोरों पर है।

Read More: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं 6 शुभ योग, इन शुभ मुहूर्त में बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा 

Ajit Pawar May Join BJP वहीं, अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी बड़ा दावा किया है। सुप्रिया सुले ने कहा है कि अगले दो हफ्ते में दो बड़े सियासी विस्फोट होंगे। सुप्रिया सुले के इस दावे के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आने की भविष्यवाणी की जा रही है। जब सुप्रिया सुले से पूछा गया कि अजित पवार कहां हैं? तब सुप्रिया सुले ने कहा कि आप उनके पीछे जाएं आपको पता चल जाएगा कि वे कहां हैं। कई समस्याएं हैं, राज्य में काम नहीं होता है, इसलिए अजित पवार ने कुछ कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। सुप्रिया सुले ने यह भी कहा है कि किसी कार्यक्रम को रद्द करने से कुछ नहीं होता।

 ⁠

Read More: सड़क किनारे मिली BJP नेता की लाश, पत्नी-बेटी समेत पूरा परिवार पुलिस हिरासत में… हुआ बड़ा खुलासा

बता दें कि कुछ दिनों पहले कुछ दिन पहले प्रकाश अंबेडकर ने कहा था कि पंद्रह दिनों में राज्य में राजनीतिक भूचाल आ जाएगा। इस बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा कि एक नहीं बल्कि दो राजनीतिक भूचाल आएंगे, एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में।

Read More: Apple Store : आज देश को मिलेगा पहला Apple Store, उद्धाटन के लिए कंपनी के CEO टिम कुक पहुंचे मुंबई, बुधवार को करेंगे PM मोदी से मुलाकात

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में अडानी मामले में कांग्रेस द्वारा की गई जेपीसी की मांग का विरोध किया था। अजित पवार ने भी मोदी के काम की सराहना की थी। अजित पवार भी कह चुके हैं कि उन्हें ईवीएम पर भी भरोसा है। हारने वाली पार्टी ईवीएम को दोष देती है। लेकिन अजित पवार ने यह भी कहा कि यह मान लिया जाए कि यह जनमत है। वह पिछले कुछ महीनों से देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करने से भी बचते रहे हैं। इन सबके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"