महाराष्ट्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पर फैसला अजित पवार लेंगे : राकांपा नेता
महाराष्ट्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पर फैसला अजित पवार लेंगे : राकांपा नेता
मुंबई, 13 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग किसे दिया जाए, इस पर अंतिम फैसला उपमुख्यमंत्री अजित पवार लेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता एवं मंत्री ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से ताल्लुक रखने वाले मुंडे ने चार मार्च को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। कुछ दिनों पहले ही मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बीड के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड बताया गया था।
जब यह पूछा गया कि मुंडे का विभाग किसे आवंटित किया जाएगा, तो कृषि मंत्री एवं राकांपा विधायक माणिकराव कोकाटे ने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके विभाग का प्रभार किसे मिलेगा। इस बारे में निर्णय अजित पवार लेंगे। ’’
बीड जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली को रोकने का प्रयास करने पर सरपंच संतोष देशमुख का पिछले वर्ष नौ दिसंबर को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें प्रताड़ित किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई।
देशमुख की हत्या से पहले उनके खिलाफ की गई क्रूरता की भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद मुंडे (49) पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था। इस मामले में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की ओर से दायर आरोपपत्र के साथ संलग्न तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिससे राज्यव्यापी आक्रोश फैल गया।
भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश

Facebook



