‘जॉली एलएलबी 3’ टीम पर कानूनी शिकंजा, अक्षय कुमार समेत तीन को समन जारी

'जॉली एलएलबी 3' टीम पर कानूनी शिकंजा, अक्षय कुमार समेत तीन को समन जारी

‘जॉली एलएलबी 3’ टीम पर कानूनी शिकंजा, अक्षय कुमार समेत तीन को समन जारी
Modified Date: August 21, 2025 / 10:31 pm IST
Published Date: August 21, 2025 10:31 pm IST

पुणे, 21 अगस्त (भाषा) पुणे की एक अदालत ने फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के निर्माता के साथ ही अभिनेताओं अक्षय कुमार और अरशद वारसी को एक याचिका के जवाब में समन जारी किया है।

याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म में वकीलों और न्यायाधीशों को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।

दीवानी अदालत के न्यायाधीश जे. जी. पवार ने 18 अगस्त को निर्देशक सुभाष कपूर, अरुण भाटिया और वारसी को समन जारी कर 28 अक्टूबर तक जवाब मांगा।

 ⁠

याचिकाकर्ता ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है लेकिन गलती से उनका नाम ‘अरुण भाटिया’ लिख दिया गया।

अधिवक्ता वाजिद खान ने याचिका दायर की है। उनका कहना है कि हाल ही में जारी फिल्म के ट्रेलर में वकीलों, न्यायाधीशों और संपूर्ण न्यायिक व्यवस्था को बदनाम किया गया है।

खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। अदालत ने फिल्म निर्माता और दोनों अभिनेताओं को समन जारी किया है।’’

वकील ने स्पष्ट किया कि मुकदमे में गलती से कुमार का आधिकारिक नाम ‘अरुण भाटिया’ लिख दिया गया था और उसी नाम से समन जारी किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, पत्राचार द्वारा समन भेजते समय, हमने इसे अक्षय कुमार के नाम से उनके पते पर भेजा था। हम नाम में सुधार के लिए अदालत में एक आवेदन भी दायर कर रहे हैं।’

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ पहले की ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ की अगली कड़ी है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली है।

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में