सभी ने पुणे में नए हवाई अड्डे के लिए साथ मिल कर काम करने का निर्णय किया: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख
सभी ने पुणे में नए हवाई अड्डे के लिए साथ मिल कर काम करने का निर्णय किया: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख
पुणे,आठ जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय द्वारा कथित तौर पर पुणे में नए हवाई अड्डे के लिए पुरंदर में स्थान देने से इनकार किए जाने के बाद लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले, गिरीश बापट और अन्य अधिकारियों ने हाल में एक बैठक की।
जिले के कोथरड से विधायक पाटिल ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले सभी लोगों ने बताया कि वे नए हवाई अड्डे का निर्माण सुनिश्चित करने के लिए साथ मिल कर काम करेंगे।
उन्होंने कहा,‘‘ (राकांपा सांसद) सुप्रिया सुले और (भाजपा सांसद) गिरीश बापट के साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया( केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री) के साथ बैठक करेंगे और मंजूरी नहीं मिलने के मुद्दे पर बात करेंगे।’’
पाटिल ने कहा कि पूर्व की देवेन्द्र फडणवीस सरकार ने जो स्थान चुना था उसे सभी प्रकार की मंजूरी मिल गयी थी,लेकिन वर्तमान सरकार ने जो नया स्थान चुना है उसे तकनीकी दिक्कतों के चलते आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है।
पाटिल ने दावा किया किया कि उद्धव ठाकरे सरकार ने कुछ वित्तीय या राजनीतिक कारणों से नई स्थान को चुना है और सरकार को लोगों की खातिर पिछली भाजपा सरकार द्वारा चुने गए स्थान को ही चुनना चाहिए।
भाषा शोभना उमा
उमा

Facebook



