Maharashtra News | Customize
मुंबई: Maharashtra News महाराष्ट्र की राजनीति में बमुश्किल तीन महीने पहले ही तलवारें खिंची थीं। महायुति और महाविकास अघाड़ी के दलों के बीच टकराव का दौर तेज हो गया था। राज्य में सत्ता की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई थी, जब दोनों गठबंधनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की बौछारें हो रही थीं। नतीजे आने के बाद अब महायुति को फिर से सत्ता मिल गई है। जिसके बाद अब यहां की राजनीतिक में हलचल तेज हो गई है। हाल ही में शरद पवार ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की तारीफ की तो शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इन घटनाक्रम के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में चर्चाओं का नया दौर शुरू हो गया है। महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के सहयोगियों के बीच बेचैनी भी बढ़ने लगी है।
Maharashtra News महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की थी। प्रदेश की कुल 288 सीटों में से 230 पर महायुति के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, जो उसकी ताकत को दर्शाता है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद अब दोनों गठबंधनों के बीच बड़ा मुकाबला आगामी मुंबई, पुणे और ठाणे नगर निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा।
पिछले ढाई महीने में शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेताओं ने सीएम फडणवीस से तीन बार मुलाकात की। आदित्य ठाकरे ने सीएम से दो बार और उनके पिता उद्धव ठाकरे ने एक बार मुलाकात की है। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने भी फडणवीस से मुलाकात की है। उद्धव ठाकरे के इस बदले रुख की चर्चा है, क्योंकि इससे पहले उनकी पार्टी के नेता खुलकर फडणवीस की आलोचना करते थे। शिवसेना (यूबीटी) फडणवीस पर पार्टी को तोड़ने का आरोप भी लगाती रही है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी मुंबई, पुणे और ठाणे नगर निकाय चुनावों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इन शहरों में चुनावी मुकाबला कड़ा होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले ढाई महीनों में राज्य की सियासत में दिलचस्प बदलाव देखा गया है, जहां शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके पार्टी के नेताओं ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से तीन बार मुलाकात की है। उनके अलावा कई और नेताओं ने भी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इससे पहले उद्धव सेना के नेता फडणवीस पर सीधे हमले करते थे।