विपक्षी दलों के गठबंधन का प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा से कोई मुकाबला नहीं: फडणवीस
विपक्षी दलों के गठबंधन का प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा से कोई मुकाबला नहीं: फडणवीस
मुंबई, तीन अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ में विश्वसनीयता और नेतृत्व की कमी है और इसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कोई मुकाबला नहीं है।
प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए, फडणवीस ने कहा कि एक समाचार पोर्टल के खिलाफ जांच में चीन से वित्त पोषण सामने आया है, जिससे पता चलता है कि कुछ ताकतें मोदी सरकार की विकास की ट्रेन को पटरी से उतारना चाहती हैं।
दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे और बाद में उसके कार्यालय को सील कर दिया। ‘न्यूजक्लिक’ के खिलाफ यह कार्रवाई इस आरोप के बाद की गई है कि उसने चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन प्राप्त किया।
फडणवीस ने कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाले विपक्षी समूह में विश्वसनीयता का अभाव है। ‘इंडिया’ गठबंधन के किसी भी नेता की राष्ट्रीय अपील नहीं है। उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है और देश के विकास के लिए दृष्टि भी नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन का एकमात्र एजेंडा प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करना है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि ममता बनर्जी (टीएमसी), अखिलेश यादव (सपा) और तेजस्वी यादव (राजद) जैसे नेता विपक्षी गठबंधन को नेतृत्व प्रदान नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा, ”इन नेताओं के बीच मतभेद हैं, जो चुनाव के बाद और बढ़ जाएंगे।” उन्होंने कहा कि देश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन का मोदी से कोई मुकाबला नहीं है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं ने लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की लड़ाई ‘इंडिया’ गठबंधन के खिलाफ नहीं है, बल्कि उनके पीछे की ताकतों के खिलाफ है, जो देश में अराजकता फैलाना चाहती हैं।
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना और राकांपा (अजित पवार गुट) की तीन दलों की गठबंधन सरकार में भाजपा ‘बड़ा भाई’ है।
उन्होंने कहा, ‘एक बड़े भाई के तौर पर, भाजपा को उदार होने और जरूरत पड़ने पर बलिदान देने की आवश्यकता है। लेकिन हम अपने सिद्धांतों और उद्देश्यों से नहीं भटकेंगे।’
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप

Facebook



