आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अशोक गजपति राजू को गोवा के राज्यपाल पद की शपथ लेने पर बधाई दी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अशोक गजपति राजू को गोवा के राज्यपाल पद की शपथ लेने पर बधाई दी
अमरावती, 26 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को पी अशोक गजपति राजू को गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजू ने लोकतांत्रिक तरीके से अपने प्रत्येक पद की गरिमा को बरकरार रखा है।
नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं गोवा के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर पुसापति अशोक गजपति राजू को बधाई देता हूं।’’
उन्होंने कामना की कि राजू अपनी नयी जिम्मेदारियों को उसी समर्पण और निष्पक्षता के साथ निभाएंगे तथा सभी के लिए एक नजीर पेश करेंगे।
तेलुगू देशम पार्टी के नेता राजू (74) ने गोवा के राज्यपाल के रूप में पी एस श्रीधरन पिल्लई का स्थान लिया है।
उन्होंने 27 मई 2014 से 10 मार्च 2018 तक नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार में भी मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभाई।
राजू को राजभवन में मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने पद की शपथ दिलाई।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



