आंध्र: जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना के विस्तार के लिए पीपीपी मॉडल अपनाने का आग्रह किया

आंध्र: जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना के विस्तार के लिए पीपीपी मॉडल अपनाने का आग्रह किया

आंध्र: जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना के विस्तार के लिए पीपीपी मॉडल अपनाने का आग्रह किया
Modified Date: December 26, 2025 / 09:17 pm IST
Published Date: December 26, 2025 9:17 pm IST

अमरावती, 26 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आंध्र प्रदेश सरकार से राज्य भर में स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना के विस्तार में तेजी लाने और सेवा वितरण में सुधार के लिए पीपीपी मॉडल को व्यापक रूप से अपनाने का आह्वान किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नड्डा ने आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव को लिखे पत्र में कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश आकर्षित करने, विशेषज्ञता का लाभ उठाने और दक्षता एवं पहुंच बढ़ाने का एक सिद्ध तंत्र साबित हुई है।

सूत्रों ने बताया, “नड्डा ने आंध्र प्रदेश सरकार से स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना के विस्तार में तेजी लाने के लिए पीपीपी मॉडल को व्यापक रूप से अपनाने का आह्वान किया है।”

 ⁠

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पीपीपी जिला अस्पतालों के उन्नयन, नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, निदान एवं डायलिसिस सेवाओं के विस्तार और उन्नत प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों को लागू करने में, विशेष रूप से कम सुविधा प्राप्त क्षेत्रों में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि नड्डा ने ‘इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट फंड’ योजना का भी जिक्र किया, जिसके तहत व्यवहार्यता अध्ययन और तकनीकी सलाहकार सेवाओं के लिए प्रति परियोजना पांच करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार को केंद्रीय मंत्रालय के समन्वय से पीपीपी पहल की प्रभावी योजना, समन्वय और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के भीतर एक समर्पित पीपीपी प्रकोष्ठ स्थापित करने की सलाह दी।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में