आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 335 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 335 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 335 नए मामले सामने आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: February 20, 2022 6:38 pm IST

अमरावती, 20 फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 335 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 23,16,285 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार सुबह नौ बजे जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, आंध्र में पिछले 24 घंटों में 936 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22,94,818 हो गई और सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,754 रह गई।

इसमें कहा गया है कि आंध्र में बीते 24 घंटों में कोविड-19 ने तीन और लोगों की जान ली, जिसके चलते राज्य में इस संक्रमण से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,713 पर पहुंच गई।

 ⁠

बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में पश्चिमी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 84, जबकि पूर्वी गोदावरी में 52 नए मामले दर्ज किए गए।

इसमें कहा गया है कि राज्य के बाकी 11 जिलों में 40 से भी कम नए मरीज सामने आए हैं, जबकि श्रीकाकुलम में महज एक मामला रिकॉर्ड किया गया है।

बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिमी गोदावरी, चित्तूर और कृष्णा जिले में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित एक-एक मरीज ने दम तोड़ दिया।

इसमें कहा गया है कि राज्य में अब सिर्फ पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 3,120 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि बाकी जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर एक हजार के नीचे आ गयी है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश


लेखक के बारे में