आंध्र प्रदेश एक जनवरी 2026 को ‘क्वांटम वैली’ राष्ट्र को समर्पित करेगा : नायडू

आंध्र प्रदेश एक जनवरी 2026 को ‘क्वांटम वैली’ राष्ट्र को समर्पित करेगा : नायडू

आंध्र प्रदेश एक जनवरी 2026 को ‘क्वांटम वैली’ राष्ट्र को समर्पित करेगा : नायडू
Modified Date: May 2, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: May 2, 2025 5:33 pm IST

अमरावती, दो मई (भाषा)आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि राज्य एक जनवरी, 2026 को अपनी अग्रणी ‘क्वांटम वैली’ राष्ट्र को समर्पित करेगा।

मुख्यमंत्री ने उंडावल्ली स्थित अपने आवास पर आईबीएम, टीसीएस और एलएंडटी के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य अमरावती में भारत का ‘‘सबसे उन्नत और अपनी तरह का पहला क्वांटम वैली टेक पार्क’’ स्थापित करना है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भारत के प्रौद्योगिकी भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज घोषणा की कि राज्य की अग्रणी क्वांटम वैली एक जनवरी, 2026 को राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।’’

 ⁠

क्वांटम वैली टेक पार्क का संचालन आईबीएम के अत्याधुनिक 156-क्यूबिट क्वांटम सिस्टम-2 द्वारा किया जाएगा, जिसके देश में स्थापित होने वाला सबसे बड़ा क्वांटम कंप्यूटिंग सिस्टम होने की उम्मीद है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में