पिता को जिला परिषद का टिकट न मिलने से नाराज व्यक्ति ने राकांपा विधायक के कार्यालय के बाहर पेशाब किया

Ads

पिता को जिला परिषद का टिकट न मिलने से नाराज व्यक्ति ने राकांपा विधायक के कार्यालय के बाहर पेशाब किया

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 01:03 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 01:03 AM IST

लातूर (महाराष्ट्र), 21 जनवरी (भाषा) लातूर जिले में बुधवार को एक व्यक्ति ने अगले महीने होने वाले जिला परिषद (जेडपी) चुनावों के लिए अपने पिता को टिकट न दिए जाने के विरोध में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक संजय बंसोडे के स्थानीय कार्यालय के बाहर पेशाब कर दिया।

उदगीर तहसील में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

उदगीर के निदेबन क्षेत्र के एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता मधुकर एकुरकेकर को पांच फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए राकांपा द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाये के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।

पार्टी नेतृत्व पर अन्याय का आरोप लगाते हुए, उनके बेटे नितिन एकुरकेकर ने बंसोडे के कार्यालय के बाहर पेशाब करके अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया, लेकिन विवाद उत्पन्न होने पर उन्होंने इस क्लिप को हटा दिया।

निदेबन जिला परिषद चुनाव में टिकट की मांग कर रहे मधुकर एकुरकेकर के समर्थकों का दावा है कि वर्षों के समर्पित जमीनी स्तर के काम के बावजूद पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर दिया।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक