अनिल देशमुख के बेटे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए शरद पवार की पार्टी छोड़ी

अनिल देशमुख के बेटे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए शरद पवार की पार्टी छोड़ी

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 07:29 PM IST

नागपुर, 20 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

पूर्व जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और वह पार्टी को समय नहीं दे पा रहे थे।

देशमुख ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पवार, पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, राकांपा (शप) के नागपुर जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को भेज दिया है।

भाषा शुभम पवनेश

पवनेश

शीर्ष 5 समाचार