मंच प्रस्तुतियों पर कॉपीराइट की वजह से अनुष्का शर्मा को कर चुकाना होगा: बिक्री कर विभाग

मंच प्रस्तुतियों पर कॉपीराइट की वजह से अनुष्का शर्मा को कर चुकाना होगा: बिक्री कर विभाग

मंच प्रस्तुतियों पर कॉपीराइट की वजह से अनुष्का शर्मा को कर चुकाना होगा: बिक्री कर विभाग
Modified Date: March 29, 2023 / 04:59 pm IST
Published Date: March 29, 2023 4:59 pm IST

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) बिक्री कर विभाग ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा है कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पुरस्कार समारोह या मंच पर अपनी प्रस्तुतियों पर ‘कॉपीराइट की पहली मालिक’ थीं, और इसलिए जब उन्हें इससे आय प्राप्त होती है तो बिक्री कर का भुगतान करना उनका उत्तरदायित्व है।

विभाग ने कहा कि अनुष्का ने अपना कॉपीराइट एक शुल्क के लिए इस तरह के आयोजनों के निर्माताओं को स्थानांतरित कर दिया जो एक बिक्री के समान है।

शर्मा द्वारा दायर चार याचिकाओं के जवाब में विभाग ने बुधवार को अपना हलफनामा दाखिल किया।

 ⁠

बॉलीवुड अभिनेत्री ने महाराष्ट्र मूल्य वर्धित कर अधिनियम के तहत 2012 से 2016 के बीच मूल्यांकन वर्षों के लिए कर की मांग वाले बिक्री कर उपायुक्त के चार आदेशों को चुनौती दी है।

न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति अभय आहूजा की पीठ के समक्ष बुधवार को प्रस्तुत अपने जवाबी हलफनामों में कर प्राधिकरण ने अभिनेत्री की दलीलों को अनुचित बताया।

पीठ ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को मामले की सुनवाई करेगी।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में