आठवले ने शिंदे से की मुलाकात, बीएमसी चुनावों में अपनी पार्टी के लिये अतिरिक्त सीट की मांग की
आठवले ने शिंदे से की मुलाकात, बीएमसी चुनावों में अपनी पार्टी के लिये अतिरिक्त सीट की मांग की
ठाणे, 31 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को यहां महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात की और मुंबई एवं ठाणे में होने वाले आगामी नगर निगम चुनावों में आरपीआई (ए) की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भजपा-शिवसेना कोटे से अतिरिक्त सीटों की मांग की।
शिंदे के साथ इस मुलाकात से एक दिन पहले आठवले ने मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के समझौते से अपनी पार्टी को बाहर रखने के लिए भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर निशाना साधा था और गठबंधन के इस कदम को ‘विश्वासघात’ करार दिया था ।
शिंदे के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘बुधवार को बातचीत के दौरान, आठवले ने मुंबई और अन्य प्रमुख नगर निगमों में प्रतिनिधित्व के संबंध में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ती भावना को व्यक्त किया।’’
इसमें कहा गया है कि आठवले ने चुनावों में आरपीआई (ए) की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भाजपा-शिवसेना कोटे से औपचारिक रूप से अतिरिक्त सीटों का अनुरोध किया।’’
केंद्रीय मंत्री ने प्रमुख योजना और प्रशासनिक निकायों में पार्टी कार्यकर्ताओं को शामिल करने की भी मांग की।
भाषा रंजन संतोष
संतोष

Facebook



