बारामती विमान हादसा: अजित पवार, चार अन्य की मौत मामले में दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट दर्ज

Ads

बारामती विमान हादसा: अजित पवार, चार अन्य की मौत मामले में दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 12:38 AM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 12:38 AM IST

पुणे, 28 जनवरी (भाषा) पुणे जिले के बारामती में विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य की मौत के संबंध में पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने बारामती तालुका पुलिस थाने में , दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है।’

प्रक्रिया के अनुसार, एडीआर को महाराष्ट्र आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया जाएगा, जो वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) की जांच के निष्कर्षों के आधार पर जांच करेगा।

एएआईबी नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन है। एएआईबी ने दुर्घटना की जांच अपने हाथ में ले ली है।

सीआईडी ​​के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि किसी दुर्घटना में प्रभावशाली जन प्रतिनिधि या हस्ती की मौत होने पर जांच सीआईडी करती है।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें अभी तक कोई आदेश नहीं मिला है। हालांकि, संभावना है कि सीआईडी ​​को आदेश मिल जाएंगे और वह स्थानीय पुलिस में दर्ज एडीआर के आधार पर जांच करेगी।’’

भाषा शोभना सुभाष

सुभाष