मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को जब पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछा कि वे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं, तो उन्होंने (कार्यकर्ताओं ने) वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस के नाम के नारे लगाए।
बावनकुले यहां से करीब 800 किलोमीटर दूर भंडारा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने पूछा था कि महानगर के वानखेड़े स्टेडियम में अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ किसे लेनी चाहिए।
बावनकुले ने (कार्यकर्ताओं के) नारों के जवाब में कहा, “पार्टी कार्यकर्ताओं को इस सपने को साकार करने के लिए काम करना होगा।”
पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी। बाद में शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के सहयोग से सरकार बनी, जिसमें पार्टी ने फडणवीस को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए कहा।
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप